61+ Pyar Me Dhokha Shayari in Hindi | धोखा शायरी हिंदी

हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !
किसी के साथ धोखा करूं
गिरा हुआ इंसान थोड़ी हूं
और बर्दाश्त कर लो धोखा किसी का
अरे मैं भगवान थोड़ी हूं!

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये!
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !
Dhokebaaz Shayari in Hindi

अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !
औरों से क्या हम तो
खुद से भी धोखा नहीं करते
हम गरीब है साहब
हम जमीर का सौदा नहीं करते!
आपके धोखे के बाद वो अब
किसी और पर ऐतबार नहीं करता.
धोखा देना सीख लिया उसने भी
वो अब किसी से प्यार नहीं करता..!.

तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला
मोहब्बत बखूबी निभाई थी मैंने
फिर भी धोखा इनाम मिला..!!
खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई !
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!