Sad Shayari

61+ Pyar Me Dhokha Shayari in Hindi | धोखा शायरी हिंदी

ShayariON Dhokha Shayari in Hindi 01

हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !

किसी के साथ धोखा करूं
गिरा हुआ इंसान थोड़ी हूं
और बर्दाश्त कर लो धोखा किसी का
अरे मैं भगवान थोड़ी हूं!

ShayariON Dhokha Shayari in Hindi 02

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये!

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !

Dhokebaaz Shayari in Hindi

ShayariON Dhokha Shayari in Hindi 03

अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !

औरों से क्या हम तो
खुद से भी धोखा नहीं करते
हम गरीब है साहब
हम जमीर का सौदा नहीं करते!

आपके धोखे के बाद वो अब
किसी और पर ऐतबार नहीं करता.
धोखा देना सीख लिया उसने भी
वो अब किसी से प्यार नहीं करता..!.

ShayariON Dhokha Shayari in Hindi 04

तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला
मोहब्बत बखूबी निभाई थी मैंने
फिर भी धोखा इनाम मिला..!!

खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई !

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button